धार।
धार जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला मिला है। बुधवार देर रात्रि में मरीज कि रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। जिला कलेक्टर श्रीकांत भनोठ ने बताया कि भक्तियार मार्ग के तीन किलोमीटर के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। सूचना पर तुरंत कलेक्टर श्रीकांत बनोठ व एस पी आदित्य प्रताप सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। संंबंंधित मामले की जानकारी लेने के साथ ही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद टीम भक्तावर मार्ग पर पहुंची और सारे क्षेत्र को बेरिकेट्स लगा कर सील किया।
इंदौर, भोपाल और उज्जैन पूरी तरह से सील
वहीं इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन तीनों शहरों में कोरोना के सबसे अधिक मामले आए हैं। इसलिए इन्हें पूरी तरह से बंद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से इन जगहों पर जरुरी सामानों की सप्लाई की सुविधा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं।