अहमदाबाद।
हमारा देश जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी का सामना कर रहा है तो ऑनलाइन वेबसाइट ओएलएक्स पर दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने का विज्ञापन डाला गया है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने के विज्ञापन से सरकारी महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, ओएलएक्स पर एक विज्ञापन पोस्ट किया गया, जिसमें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बिक्री की बात कही गई।इस विज्ञापन में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को 30 हजार करोड़ रुपये में बेचने के लिए रखा गया।
वहीं मामले के सामने आने के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रशासन भी हरकत में आ गया और इस मामले को लेकर केवड़िया कॉलोनी पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई। प्रशासन ने अज्ञात शख्स और ओएलएक्स कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर नीलेश दुबे का कहना है कि ओएलएक्स कंपनी में बातकर इस विज्ञापन को हटवा दिया है। हालांकि इस बात की जांच की जा रही है कि इस तरह का विज्ञापन किसने वेबसाइट पर दिया था। बता दें कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल का स्मारक है।इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है। प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2018 में इसका उद्घाटन किया था।