इंदौर।आईजी विवेक शर्मा ने आज वायरलेस सेट पर सभी पुलिस अधिकारियों को सबोधित करते हुए 'हम होंगे कामयाब' गीत गाया। श्री शर्मा ने COP का मतलब कोरोना पुलिस बताया।
विवेक शर्मा ने इंदौर पुलिस को एक नया स्लोगन भी दिया- 'गीत हम गाएंगे कोरोना को हराएंगे'। विवेक शर्मा ने कहा कि अब हर रोज सुबह एक पुलिस अधिकारी या कर्मचारी वायरलेस सेट के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देगा और साथी पुलिसकर्मियों के उत्साह को बढ़ाएगा।
आईजी ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को डंडे मारने की बजाए धूप में उनसे ड्यूटी करवाने के निर्देश दिये और उनका वीडियो बनाकर वायरल भी करने को कहा।