इंदौर के टाटपट्टी बाखल के लोगों ने तालियां बजाकर मेडिकल टीम का अभिवादन किया


इंदौर । जिस टाटपट्टी बाखल के लोगों ने मेडिकल टीम पर पथराव किया था। उस टाटपट्‌टी बाखल में रविवार को नजारा बदला हुआ था।जब मेडिकल टीम टाटपट्‌टी बाखल में आई तो लोगों ने घरों के बाहर ओटलों, खिड़की, छतों पर खड़े होकर तालियां बजाईं पूरी गली में जब तक टीम पैदल मार्च करती रही, तब तक लोग ताली बजाकर अभिवादन करते रहे।


इंदौर की ये वही टाटपट्टी बाखल है । जहां कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची मेडिकल टीम पर यहा के लोगों ने पथराव कर दिया था। यहा से मेडिकल टीम को जान बचाकर भागना पड़ा था।


Comments