इंदौर।
इंदौर के तुकोगंज थाने के टीआई निर्मल श्रीवास की तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि उनकी बेटी घर की देहरी पर दरवाजे के पास खड़ी है। जबकि टीआई निर्मल श्रीवास घर के बाहर दूर बैठकर खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। वह वहीं बैठकर अपनी बेटी की ओर निहार रहे हैं।
टी आई श्रीवास की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
कोरोनावायरस की डयूटी के चलते वे रात में घर ना जाकर होटल में रूकते हैं। पिछले 5 दिन से ऐसा ही कर रहे हैं। दिन में सिर्फ एक बार भोजन करने घर जाते हैं।इस दौरान भी परिवार से दूर बैठते हैं। शनिवार को जब वे भोजन करने घर पहुंचे, तब पत्नी ने ये मार्मिक पल कैमरे में कैद किया।
इससे पहले भोपाल से ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। जिसमें कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे एक डॉक्टर घर के बाहर चाय पीते नजर आए थे। उनकी तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी।