इन्दौर ।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित लोगों को कोंरेटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न बड़े मैरेज गार्डन, रिसोर्ट, होस्टल आदि में कोरेंटाइन सेंटर बनाये गये हैं, जहां पर कोरोना संक्रमण के संदेहास्पद लोगों को 14 दिनों के लिये कोरेंटाइन पर रखा जा रहा है। जिले में लगभग 40 कोरेंटाइन सेंटर्स बनाये गये हैं, जिनमें लगभग 1548 संभावित लोगों को कोरेंटाइन किया गया है। इन कोरेंटाइन सेंटरों से गत दिवस 282 लोगों को कोरोना फ्री होने से कोरेंटाइन केन्द्र से डिस्चार्ज किया गया। अक्षत गार्डन में कोरेंटाइन पर रखे गये 37 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया। वे सभी स्वस्थ हैं और खुश भी हैं। इन्हें लगभग 14 दिनों तक कोरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था। इन्हें यहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी गई थी। इन्हें डिस्चार्ज किये जाने के बाद 14 दिन और होम कोरेंटाइन की सलाह दी गई है।
अक्षत गार्डेन से डिस्चार्ज हुए श्री मोहम्मद अली, बिलकिस बी, मुर्तना हुसैन, अतीफा फातमा, मसोय बी, इब्राहीम और अमीना ने चर्चा के दौरान बताया कि अक्षत गार्डन में उनके लिये रहने और खाने की अच्छी सुविधा थी। उन्हें समय पर चाय-नाश्ता और भोजन मिलता था। हम लोग लगभग 14 दिन तक अक्षत गार्डन में कोरेंटाइन में रहे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बच्चों के लिये दूध और केक की अलग से व्यवस्था थी। उनके खून के सैम्पल लिये गये। जाँच निगेटिव पाये जाने पर आज कुल 37 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जिनमें शिया हासमी, ऐमन फातिमा, मुस्तफा हुसैन, मोहम्मद इब्राहिम, जुबेद खान, अलीसा खान, ईमा, अब्दुल सलाम, नमीना फातिमा, अब्दुल कादिर, सहजादी सईद, शाहदाब, शहनवाज, रईसा बी, अन्सार, शहीन बी, रीदा फातमा, आइशा, फरहीन, शबनम, अरशान, सरफराज, अरहान, फरीदा, मदीमा, जियद अली, सईद खान, नाजिसद बी, इफराखान और सोहल खान भी शामिल हैं। ये सभी इंदौर के स्कीम नंबर-71 के निवासी हैं।
इस मौक़े पर उपस्थित अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा सभी डिस्चार्ज लोगों को सलाह दी गई है कि छुट्टी होने के उपरान्त घर पर अलग-थलग ही रहें। घर पर कम से कम लोगों से संपर्क में आयें, खासकर बच्चों व बुजुर्ग व्यक्तियों से नहीं मिलें तथा हर समय मास्क का उपयोग करें। कहीं पर भी यात्रा नहीं करें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर तो बिल्कुल भी नहीं जायें। अपने हाथों को बार-बार अच्छी तरह से साबुन-पानी से धोएं या सैनेटाइजर का उपयोग करें। अपने खाने के बर्तन अलग रखें और उपयोग उपरान्त इन्हें भी गरम पानी और डिटरजेंट से धोयें। रोजाना अपने कपड़ों को गरम पानी में डिटरजेंट डाल के अच्छे से धोएं और तेज धूप में 5 घंटे तक सूखने दें। भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें। खासने एवं छींकने के सही तरीकों का पालन करें तथा बार-बार चेहरे पर हाथ ना लगायें। मादक पदार्थों का सेवन नहीं करें, धूम्रपान नहीं करें। पौष्टिक परन्तु आसानी से पचने वाला भोजन लें। रात्रि में भरपूर आराम करें और समय से सो जायें। डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं और दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। यदि स्वास्थ्य संबंधी कोई भी नई परेशानी उत्पन्न होती है तो अपने क्षेत्र की मेडिकल टीम से त्वरित संपर्क करें। अन्य किसी भी समस्या के लिये कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर-7489244895 व 104 पर सम्पर्क करें। डिस्चार्ज किये गये सभी लोगों से एक शपथ पत्र भी भरवाया गया है कि वे इन दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे।
इंदौर:- कोरेंटाइन पर रखे गये 37 लोगों को किया गया डिस्चार्ज