इंदौर।
नई दिल्ली से आई रिपोर्ट में 117 पॉजिटिव आए ।
जिसकी पुष्टि सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने की है।
117 से ज्यादा मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 544 पहुंच गया है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण जड़िया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले दिनों 465 सैंपल दिल्ली भेजे गए थे जिनमें से 200 सैंपल इंदौर के थे इनमें से 117 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 544 हो गई है डॉक्टर जड़िया ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के संक्रमण से 37 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं डॉ जड़िया के अनुसार अब तक जिले में 39 लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपचार के पश्चात स्वस्थ होने की स्थिति में घर भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 20-22 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी भी ऐसे हैं जिनकी द्वितीय रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। डॉक्टर जड़िया ने बताया कि 300 सर्वे टीमों के द्वारा अब तक 45,000 लोगों का सर्वे किया जा चुका है जिनमें से लगभग 300 लोगों में सर्दी खांसी बुखार आदि की शिकायत मिली थी। लेकिन बाद में मेडिकल टीम द्वारा जांच किए जाने के बाद इनमें कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं मिले। डॉक्टर जड़िया ने बताया कि इंदौर में 300-300 बेड के ईएसआई हॉस्पिटल और चोइथराम हॉस्पिटल को कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित किए गए हैं। अब इंदौर में 800 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की के उपचार की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कल जो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें पहले ही कोरनटाइन सेंटर में रखा गया है। इसलिए कोरोना का संक्रमण सोसाइटी में फैलने जैसा कोई खतरा नहीं है और लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।