इंदौर में कोरोना संक्रमण से थाना प्रभारी की मौत ,अरविंदो अस्पताल में चल रहा था इलाज


इंदौर। कोरोना इंदौर में लगातार तेजी से बढ़ रहा है।
इंदौर की आम जनता महफूज रहे इसलिए डॉक्टर और पुलिस कर्मी लगातार डट कर अपना फर्ज निभा रहे हैं।कुछ समय पहले जूनी इंदौर थाने के टी आई देवेंद्र चंद्रवंशी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 
टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की शनिवार देर रात मौत हो गई। टीआई का अरविंदोअस्पताल में इलाज चल रहा था। 2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे। इस खबर के बाद से ही पूरे पुलिस महकमे में सदमे का माहौल है।


Comments