इंदौर। लॉकडाउन के बीच गुरुवार को कंप्यूटर बाबा इंदौर में अनशन पर बैठ गए। गोमटगिरी स्थित अपने आश्रम पर एक शिष्य के साथ अनशन पर बैठे हैं। यह सुबह 9 बजे धूप में जलते कंडों के बीच शुरू हुआ जो शाम 4 बजे तक चला ।
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि महाराष्ट्र के पालघर और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में संतों के साथ हिंसा के विरोध में यह अनशन किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी का प्रकोप कम हो और यह बीमारी समाप्त हो जाए इसके लिए भी यह अनशन है। अनशन दौरान कंप्यूटर बाबा ने अपने पीछे नारे लिखी तख्ती लगा रखी थी।
जिस पर लिखा था - योगीजी आपका राम राज्य है या रावण राज्य।
-भगवा के राज में संतो की हत्या
इंदौर में लॉकडाउन के बीच कंप्यूटर बाबा का अनशन