इंदौर में ओपन पोर्शे कार में बिना मास्क लगाए जा रहा था युवक, पुलिस जवान ने निकाली हेकड़ी, बोला- ‘तू होगा अंबानी’, कार से उतार लगवाई दण्ड-बैठक


इंदौर । सख्त लॉकडाउन के बावजूद इंदौर में लोग सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को MR 10 चोराहे के पास महंगी ओपन पोर्शे पर सवार युवक ऐसे ही बिना मास्क लगाए, सड़कों पर फर्राटा भर रहा था। ओपन पोर्शे में बिना मॉस्क के जाते देख पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकी, तो शासन द्वारा जारी पास वह दिखाने लगा।उसने मास्क नही लगाया था । उसे कार से उतार कर लगवाई दण्ड-बैठक उसके बाद जाने दिया।



Comments