इंदौर । दिल्ली से आई जांच रिपोर्ट में 110लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यहां अब तक इंदौर में 696संक्रमित हो गए। इंदौर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बुधवार रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक एमजीएम के 586 और सुबह दिल्ली के 110 पजिटिव मिलाकर शहर में कुल 696 संक्रमित हो चुके हैं। दो मरीजों ने दम भी तोड़ा है। इंदौर में मृतकों की संख्या अब 39 हो गई है। बुधवार रात जिन दो लोगों की मौत की पुष्टि की गई। उनमें अन्नापूर्णा निवासी 95 साल की बुजुर्ग और पलसीकर निवासी 63 साल की बुजुर्ग शामिल हैं।