इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला,सर्वे करने पहुंची थी टीम

इंदौर।
पलासिया थाना अंतर्गत आने वाले विनोबा नगर में एक बदमाश ने पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद शक की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया। विनोबा नगर  में  स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस को लेकर सर्वे करने पहुंची थी। आरोपी को लगा वो उसकी रिकॉर्डिग कर रही हैं।इसी के बाद उसने एक महिलाकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया और थप्पड़ मारे।उसके बाद में मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।  पड़ोस में रहने वाले लोगों पर चाकू से हमला किया। इसमें तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।


आरोपी का शराब बेचने को लेकर उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था। सुबह भी वहां तनातनी का माहौल था। तभी सवास्थ्य विभाग टीम पहुंची तो इसने हमला कर दिया।इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पड़ोसियों का आपसी विवाद था, कोई पुरानी रंजिश के तहत दोनों के बीच में विवाद हो रहा था।ऐसी स्थिति में सर्वे टीम अपना काम कर रही थी और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सर्वे कर रही थी लेकिन उस युवक को लगा कि इस विवाद को यह महिला कैमरे में कैद कर रही है।इस कारण सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर उस युवक ने तोड़ दिया।आरोपी पर 353 की कार्रवाई की जा रही है।


Comments