इन्दौर । कोरोना वायरस से विकराल स्थिति निर्मित होती जा रही है, ऐसे समय में इंदौर के राजेंद्रनगर थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा रेती मंडी चौराहे से लेकर राजेंद्रनगर चौराहे तक कई स्थानों पर 'घर पर रहें-सुरक्षित रहें' जैसे प्रचार वाक्य पेंट से सड़कों पर पुतवाएँ, ताकि लोग यदि सड़क पर आएँ भी तो उन्हें संदेश मिलता रहें।
राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में महिला सब इंस्पेक्टर सुषमा पटोलिया और आरक्षक रजत लोडवाल द्वारा यह कार्य किया।
इंदौर :- राजेन्द्र नगर थाने द्वारा लोगों को जागरूकता का संदेश