इंदौर। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के पुलिस अफसर जांबाज वीर योद्धा यशवंत पाल जी जो कोरोना से लड़ाई करते और संक्रमित व्यक्तियों की देश सेवा करते करते देश पर निछावर हो गए और उन्होंने अपने परिवार और बच्चों की परवाह न करते हुए आज अपने आप को देश को समर्पित कर दिया और उन्होंने अपने थाना क्षेत्र और अपने अधीनस्थों का मान बढ़ा दिया ऐसे थे हमारे जांबाज पुलिस अफसर उज्जैन ब्रह्मलीन यशवंत पाल जी । मैं ऐसे जांबाज योद्धाओं को अपनी ओर से शत-शत नमन करता हूं और उनके लिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस स्थिति की दुख को झेलने की शक्ति दे।
एक वीर योद्धा कोरोना से लड़ते-लड़ते वह शहीद हो गए ।
वीर योद्धा को पाल गड़रिया समाज की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं।
दिनेश पाल अध्यक्ष
पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान
इंदौर मध्यप्रदेश
8889363636