नई दिल्ली।
देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान, कुछ चीजों के लिए छूट दी गई है जिनमें से फूड डिलीवरी भी है। दिल्ली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां पिज्जा डिलीवर करने वाला एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसकी टेस्ट रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया। इस डिलिवरी ब्वॉय ने किस किस को पिज्जा की डिलिवरी की थी। पूछताछ के आधार यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह डिलिवरी ब्वॉय अन्य कितने लोगों के संपर्क आया, ताकि समय रहते ऐसे लोगों को चिह्नित कर उचित कदम उठाए जा सकें।
उस डिलीवरी बॉय से ऑर्डर्स की डिटेल्स निकलवाई गईं। फिलहाज साउथ दिल्ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्टीट्यूशन क्वारंटीन में रखा गया है।