कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस ने कराया सामूहिक मुंडन


उत्तर प्रदेश।
कोरोना संक्रमण महामारी से लड़ने के लिये आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी  पुुलिस के प्रभारी निरीक्षक समेत 75 कर्मियों ने सामूहिक मुंडन कराकर एकरूपता का संदेश दिया हैं। प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान ने कहा कि हम कोरोना से लड़ने के लिये लोगों को सचेत कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बालियान, निरीक्षक क्राइम अमित कुमार के साथ नौ उपनिरीक्षक, 15 मुख्य आरक्षी एवं 49 आरक्षियों ने एकराय होकर सामूहिक रूप से सामूहिक मुंडन कराया। मुंडन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। इसके बाद शहर में मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन न तोड़ने की अपील की गई।


बताया जा रहा है कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना से लड़ने के लिए एकरूपता और एक जुटता का संदेश देने के लिए पुलिस ने मुंडन कराया।थाना प्रभारी सहित सभी 75 कर्मियों ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगो सचेत और जागरूक रहने की अपील भी किया।


Comments