भोपाल । लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे MP के मजदूरों के खातों में मध्यप्रदेश सरकार ने 1000 रुपये भेजने का फैसला किया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। उन्होंने कहा, ' मध्य प्रदेश के कई मजदूर बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं। हमने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर उनके लिए रहने और भोजन की व्यवस्था करने के लिए कहा है। हम उनकी आवश्यकता को पूरी करने के लिए उनके खाते में 1,000 रुपये डालेंगे। वो जहां हैं वहां से ये पैसा निकाल पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'चिंता करने की जरूरत नहीं, अगर जरूरत हुई तो हम आपको और पैसे भेजेंगे। हम आपके साथ खड़े हैं। मैं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे सभी लोगों की सूची बनाएं और इसे मुख्यमंत्री कार्यालय या जिला कलेक्टर कार्यालय को भेजें। सूची मिलते ही हम उन्हें पैसा भेज देंगे।'