भोपाल। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। यहा एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। टीकमगढ़ जिले का पहला कोराेना मरीज है, जो हाल ही में इंदौर से यहां आया था। सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिले के बल्देवगढ़ तहसील के लमेरा गांव में कोरोना का पहला मरीज मिला है। मरीज इंदौर से 27 मार्च को परिवार सहित वापस आया था, जिसे क्वारेंटाइन किया गया था। प्रशासन ने परिवार के 4 सदस्यों की जांच कर भोपाल सेम्पल भेजा था, जिसमें एक की आज आई रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गयी, जिसके बाद जिला प्रशासन सहित मेडिकल टीम लमेरा गांव पहुच गई है।