इंदौर । लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने चिंता जाहिर की है। जीतू पटवारी का कहना है कि इंदौर में जिस तरह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं हालात चीन के वुहान शहर से भी ज्यादा खराब होती जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज विज्ञापन में रोज दिखकर खुद को व्यस्त बताने की कोशिश कर रहे है, लेकिन वो इस व्यस्तता से कोरोना की जंग नहीं जीत सकते। इंदौर में टेस्ट की पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। जिस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां टेस्ट किट समाप्त हो गया है।
वही उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह इंदौर को अपना हेड क्वार्टर बनाए। सीएम इंदौर की स्थिति को गम्भीरता से लें ।