पाल गड़रिया समाज संस्थान इंदौर द्वारा भोजन के  पैकेटों का वितरण

 


इंदौर।कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन की स्थिति में गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान इंदौर द्वारा भोजन के पैकेटों का वितरण किया गया ।
 पाल गड़रिया समाज संस्थान के सदस्यों ने पैकेटों का वितरण बड़ी भमोरी,तीन मंजिला हॉस्पिटल, साई मंदिर, पाटनीपुरा, कबीट खेड़ी, सुखलिया आदि इलाको में किया गया।भोजन वितरित करते समय लोगों  स्वास्थय के प्रति जागरूक भी किया।


Comments