पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इंदौर वासियों से की अपील
इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) ने कोरोना को लेकर हमारे इंदौर वासियों को एक छोटी सी अपील करी है कि आने वाले सोमवार को 20 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे सब परिवार मिलकर भगवान के सामने बैठकर महामृत्युंजय का माला करें या रुद्र की माला फेरे। यदि वह भी नहीं आती है तो अन्य अहिल्याबाई माता का स्मरण करें और अपने ईष्ट देवताओं का स्मरण करें और कोरोना जैसी बीमारी से मुक्त होने के लिए हम भगवान से प्रार्थना करें ।