नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस पर फिर से देश को संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है।
5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनिट सभी लाइट बंद कर अपने घरों में दिए जलाए। उस प्रकाश की रोशनी में संकल्प करें हम अकेले नही है 130 करोड़ जनसख्या आपके साथ है। हम अकेले नही है दुनिया को दिखा दो हम एक है प्रकाश की महाशक्ति का अहसास पूरी दुनिया को दिखाए। इस दौरान किसी को बाहर नही जाना है सोशल डिस्टनसिंग को बनाये रखना है। दिए जला कर एकांत में बैठ माँ भारती का ध्यान करे। आईये साथ आकर साथ मिलकर कोरोना को हराये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को संदेश , 5 अप्रैल को रात 9 बज के 9 मिनट पर दिखेगी नई सामूहिकता