सागर जिले में मिला पहला कोरोना का मरीज


सागर।


MP में लगातार कोरोना पॉजिटिव  मरीजों की संख्या बड़ी तेजी  बढ़ती जा रही है। MP के सागर में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। भोपाल के एम्स से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शनिचरी निवासी 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।वर्तमान में युवक को टीबी हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया था।


 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के कोविद हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है। मरीज का हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है । मरीज के संपर्क में आने वालो की जांच भी की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।


Comments