शामली।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कांधला के पास तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद के फार्महाउस पर पहुंची।
महामारी में लोगों की जान को खतरे में डालने की साजिश में नामजद मौलाना साद के फार्म हाउस शामली के कांधला में गुरुवार को दिन में दिल्ली पुलिस की टीम ने छापा मारा है। क्राइम ब्रांच की टीम फार्म हाउस के मौलाना साद के बारे में तथ्य खोज रही है। टीम में आधा दर्जन से भी अधिक लोग पीपीई किट में हैं।
कांधला निवासी मौलाना साद की तलाश में गुरुवार दोपहर में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कांधला में छापेमारी की है। छापेमारी मौलाना साद के फार्म हाउस पर की गई। क्राइम ब्रांच की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस टीम ने फार्म हाउस के गेट को बंद कर रखा है। कांधला निवासी मौलाना साद दिल्ली के तबलीगी जमात के मरकज के प्रमुख हैं। दिल्ली में मार्च माह में 3 दिन का तबलीगी जमात का आयोजन किया गया था। मरगज में हजारों लोग एकत्र हुए थे । वहां इसी मामले में मौलाना साद सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, तभी से मौलाना साद की तलाश की जा रही है ।