उज्जैन के टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मौत


उज्जैन । उज्जैन नीलगंगा थाने के थाना प्रभारी यशवंत पाल (59) की कोरोना से इंदौर में अरविंदो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में संतोष वर्मा नामक युवक की मौत हुई थी। उसके बाद कंटेंटमेंट एरिया के आसपास की व्यवस्था टीआई खुद देख रहे थे। यहीं पर वे संक्रमित हुए लंबे इलाज के बाद इंदौर के अरविंदो अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे उनकी मौत हो गई। मूलत: बुरहानपुर के रहने वाले यशवंत  पाल के परिवार में पत्नी और दाे बेटियाें हैं। पत्नी मीना पाल तहसीलदार हैं। बताते हैं कि वे जब से आए थे तभी से क्रिटिकल स्थिति में रहे और रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही रही। उज्जैन डीआईजी मनीष कपूरिया ने टीआई यशवंत पाल की कोरोना से मृत्यु की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि अभी 2 दिन पहले ही इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से ही मौत हुई थी।


Comments