इंदौर। देवी अहिल्या बाई होल्कर जी की जयंती सम्पूर्ण देश में जोर शोर से मनाई जाती हैं मगर इस वर्ष पुरे विश्व में और भारत में भी कारोना वायरस जैसी गम्भीर महामारी का प्रकोप व्याप्त है जिसके कारण हम सब को सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है
पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश पाल ने समाज के लोगों से अपील की गई है।की इस वर्ष हम इंदौर में सार्वजनिक रूप से निकलने वाली वाहन रैली का आयोजन नहीं करेंगे तथा उक्त तारीख को अपने अपने घरों पर पीला ध्वज फहराकर माता अहिल्या बाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण करे साथ ही रात्रि में अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ दीप प्रज्वलित करके अपने पूर्वज को याद करके जयन्ती मनायेगे। गड़रिया समाज इस दिन को अंतराष्ट्रीय गड़रिया दिवस के रूप में भी मानता है।अतः हम सभी का यह दायित्व बनता है कि देश मैं कोरोना जैसे वायरस को ज्यादा फैलने से रोका जाए। समाज जन अपनी श्रद्धा के अनुसार अपने घरों पर शाम के समय अपनी इच्छा अनुसार दीप प्रज्वलित करेंगे । और अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेगे ।