भोपाल। ग्वालियर में कई स्थानों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टरों में गुमशुदा सिंधिया की तलाश करने वाले जनसेवक को 5100 रुपए नगद इनाम देने की बात भी कही गई है। पोस्टर में लिखा है- कांग्रेस में रहकर जो जनसेवा नहीं कर पा रहे थे, जो कोरोना महामारी के समय में अप्रवासी मजदूरों की आवाज न उठा सके, जिन्हें रोड पर उतरने का शौक था, वह आज गुमशुदा हैं।
पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत द्वारा लगाए गए हैं। सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि सिर्फ ग्वालियर ही नहीं भिंड, मुरैना,अशोकनगर, गुना में भी इस तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे।