इंदौर। प्रशासन द्वारा शहर से भानगढ़ गांव को जोड़ने वाली सड़क का ट्रीटमेंट प्लांट से लगे खान नदी के पुल से बंद कर दिया गया है, ताकि शहरी लॉगऑन का आवागमन गांव में न हो सके। इन गांवों से दूध भी सुखलिया के साथ हीरानगर, श्यामनगर, अभिनंदन नगर जैसी की कालोनियों में बंटता है। इसके अलावा इसी रोड़ पर गैस गोडाउन भी है। ऐसी स्थिति में गैस डिलीवरी भी प्रभावित होगी। प्रशासन को इन सब पर भी ध्यान देते हुए बेरिकेडिंग करना चाहिए, ताकि आम जनता परेशान न हो।
इंदौर:- भानगढ़ रोड़ खान नदी के पुल से बंद की गई