इंदौर। मल्हारगंज पुलिस थाने के प्रधान आरक्षक रामप्रकाश पाल कोरोना ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए । तीन दिन पहले तबियत बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रधान आरक्षक रामप्रकाश पाल उम्र 59 की जिन्सी क्षेत्र में ड्यूटी थी। गत 20 मई को उनके अस्वस्थ दिखने पर घर भेजा गया था जहां से निजी अस्पताल ले जाया गया जहां आज उनका निधन हो गया। बताते है उन्हें ब्रेन में कुछ समस्या हुई थी। कोरोना योद्धा के रूप में उनका योगदान संक्रमित क्षेत्र में लगातार रहा। पूर्व में भी इंदौर में कोरोना ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।