इंदौर। विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसका विषय कटे कौने का खत "शोक पत्रिका" दिया है
इस पत्र को लिखने का आशय यह है की लगातार जीतू पटवारी मालवा मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपील कर रहे है की सामान्य दिनो मे तो आप मालवा की धरा पर जनता के बीच झूठी आत्मीयता दिखाने महीने मे 4-5 बार दौरे कर जातें थे परंतु आज इस कोरोना संकट के चलते पूरा मालवान्चल प्रदेश मे सबसे अधिक संक्रमित है यहाँ के हालात अधिकारीयो के भरोसे छोड़ आप बार बार चेताने के बाद भी एक बार भी यहाँ नही आ रहे है। यहां पर संक्रमण अपनी जड़े फैलाता ही जा रहा है। लोग संघर्ष करते हुए अपनी जान गवा रहे है। ऐसा ना हो की जल्द आपको बुलाने के लिये मुझे खुद "शोक पत्र" और राई लेकर आना पड़े। जागो सरकार जागो नही तो प्रदेश का मालवान्चल कभी माफ नही करेंगा आपको।