इंदौर। मालवा मिल कब्रिस्तान में आने वाले लोगों को लेकर जीवन की फेल और फिरोज गांधी नगर में रहने वाले लोगों ने परदेशीपुरा पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। लोगों का आरोप है कि यहां दिन और रात में भी जनाजे आ रहे हैं। साथ आने वाले लोगों की संख्या 50 से ज्यादा होती है। रहवासी शुभम मंडलोई का कहना है शासन ने अंतिम यात्रा के साथ आने वालों की संख्या तय की है, लेकिन यहां तय संख्या से काफी ज्यादा लोग आ रहे हैं। इससे हमें संक्रमण का डर है कि ये संक्रमण बस्तियों में ना फैल जाए।
परदेशीपूरा पुलिस ने उनका आवेदन लेकर कहा है कि वे इसकी जांच करेंगे। यदि कोई जनाजे में नियमानुसार तय संख्या से ज्यादा लोग आते हैं तो उन्हें समझाएंगे और वहां व्यवस्था बनाई जाएगी।