पाल समाज पर गाना गाकर सोशल मीडिया पर छाए प्रियांशु पाल ,2 दिन के अंदर में सोशल मीडिया पर लाखों लोग सुन चुके हैं यह गाना

 


वाराणसी। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिन पहले प्रियांशु पाल का गाने का एक बैनर बहुत तेजी के साथ वायरल हुआ था । जिस गाने को सुनने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।


 गाने के बोल हैं।


 *माता अहिल्या के हम लाल है*


*गर्व है हमको कि हां हम पाल हैं।*


 गडरिया समाज पर गाना गाकर प्रियांशु पाल ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। प्रियांशु पाल की उम्र 12 साल है जो मुलत: गांव खालिसपुर , फूलपुर थाना वाराणसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं । अभी कक्षा 6 में पढ़ाई कर रहे हैं यह तीन भाषाओं में गाना गाते हैं भोजपुरी हिंदी गुजराती। जो एक छोटे से किसान मध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता का नाम उमेश पाल है जो सूरत में व्यवसाय करते हैं। लेकिन प्रियांशु पाल के पिता उमेश पाल का सपना था हम तो इस क्षेत्र में नहीं जा पाए लेकिन अपने बेटे को गायक के क्षेत्र में जरूर भेजने का काम करेंगे और आज एक पिता का सपना एक बेटा पूरा कर रहा है और गायक के रूप में आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करने का‌ था। प्रियांशु पाल समाज का एक उभरता हुआ नन्हा सा बच्चा और सितारा है। प्रियांशु पाल के पिता उमेश पाल कहते हैं कि हमने लोगों के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के एक ऐसे युवा का नाम सुना जिसको हमने अभी आज तक ना तो देखा है ना ही मिले हैं जो हमेशा समाज के लिए समर्पित रहते हैं उनका नाम सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा जो हमेशा समाज के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं जो समाज की आवाज बनकर अत्याचार अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे हैं ऐसे युवा साथी शेफर्ड धामू पाल जी हैं। तो हमारे मन में एक विचार आया क्यों ना एक गाना गडरिया समाज से संबंधित शेफर्ड धामू पाल जी के लिए और शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया संगठन के लिए बनाया जाए। तो हमने एक गाना लिखा । और स्टूडियो से सम्पर्क किया जहां लाकडाऊन में सारे स्टूडियो बंद चल रहे हैं लेकिन फिर स्टूडियो के मालिक ने गाने को रिकार्ड कराया।


   प्रियांसू पाल का यह गाना इतना शानदार और बेहतरीन है जो कोई भी गाना सुन रहा है एक बार नहीं कई बार सुनने की इच्छा जाहिर कर रहा है और प्रशंसा कर रहा है। अभी तक प्रियांशु पाल जी के पास सैकड़ों लोगों ने फोन करके धन्यवाद बधाई शुभकामनाएं दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। विशेष तौर पर गायक अलोक पाल विनय पाल राजीव कुमार पाल राजेश कुमार पाल रणविजय सिंह पाल घनश्याम पाल लालबहादुर पाल, आदि‌ लोगों ने बधाई दी।पाल गड़रिया सेवा संस्थान इंदौर ने उज्जवल भविष्य के लिये बधाई दी है।


Comments