इंदौर पाल समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी पाल का निधन : अंतिम यात्रा कल


इंदौर।( दिनेश पाल)


पाल समाज इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी व श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षणिक व पारमार्थिक न्यास इन्दौर के पूर्व अध्यक्ष श्री नंदकिशोर जी पाल का आज दिनांक 20 जून 2020 को इंदौर में निधन हो गया। अंतिम यात्रा कल 21 जून को सुबह 8 बजे निवास स्थान जिंसी से पंचकुइया मुक्तिधाम जाएगी।


आप सर्वश्री रमेश, स्व. प्रेमनाथ, छगन, महेश और चुन्नी के बड़े भाई, वीरेंद्र अनुराग, पराग, अभिषेक, विक्की, मिनी और विश्वास के बड़े पिताजी थे।


 


● श्रद्वाजंलि : राष्ट्रीय जनस्वामी न्यूज़ इंदौर,पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान इंदौर ,पाल युवा महासंघ इंदौर, अहिल्या पाल सहकारी साख संस्था भागीरथपूरा इंदौर, धनगर पाल समाज मूसाखेड़ी इंदौर,धनगर पाल समाज प्रजापत नगर इंदौर, सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 


 


विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।


Comments