इंदौर पाल समाज ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयन्ती दीपोत्सव के रूप में मनायी

इंदौर । पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान इंदौर द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर की 295 वीं जयन्ती दीपोत्सव के रूप में मनायी गयी। इस दीपोत्सव को समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मनाया और आपने परिवार के साथ दीप जलाए।


 


पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान इंदौर द्वारा समाज के लोगों से अपील की गई थी।की इस वर्ष हम इंदौर में सार्वजनिक रूप से निकलने वाली वाहन रैली का आयोजन नहीं करेंगे तथा अपने अपने घरों में देवी अहिल्या बाई होल्कर जी के चित्र पर माल्यार्पण करेगे साथ ही रात्रि में अपने घर पर ही अपने परिवार के साथ दीप प्रज्वलित करके अपने पूर्वज को याद करके जयन्ती मनायेगे।


 


संस्था से जुड़े दिनेश पाल, वीरेन्द्र पाल, अनिल पाल, विजय पाल, भरत पाल, राजा पाल, पप्पू पाल, निरज पाल, सोनू पाल, आकाश पाल, सूरज पाल, दीपेश पाल, लखन पाल, राजेश पाल, आदित्य पाल, अमन पाल, रितेश पाल,आयुष पाल,


आदि ने मिलकर समाज के लोगों से सपर्क कर जयंती को दीपोत्सव के रूप में मनाने के लिए निवेदन किया था।पाल समाज के लोगों ने भी इस दीपोत्सव में उत्साह के साथ हिस्सा  लिया ।


Comments