मोरारी बापू पर भाजपा नेता ने किया हमला, सांसद पूनम ने किया बचाव


द्वारका। कथावाचक मोरारी बापू पर गुरुवार को गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में हमला हुआ। वे यहां मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में शीश नवाने आए थे। वे मंदिर परिसर में जिस जगह बैठकर मीडिया से बात कर रहे थे, वहां भाजपा के पूर्व विधायक पबुभा माणेक अचानक पहुंचे और बापू को मारने को दौड़े। तभी दाहिनी ओर बैठीं जामनगर से भाजपा सांसद पूनम माडम तुरंत बीच में आ गईं और बापू को बचा लिया।  दरअसल, पूर्व विधायक माणेक का कहना था कि मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण और बलराम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस वजह से अहीर समाज में गुस्सा है। माणेक नारे लगाते हुए अचानक कमरे में पहुंचे थे। सांसद पूनम माडम ने पहले बीच-बचाव किया। इसके बाद वे मोरारी बापू को कमरे से बाहर ले गईं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।


 


इस घटना से कुछ ही देर पहले मोरारीबापू ने सफाई देते हुए कहा था कि, मेरी वजह से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी। मुझसे द्वारकाधीश के सामने माफी मांगने को कहा गया था, जिसके चलते आज मैं खुद यहां आया। द्वारिकापुरी में भगवान द्वारिकाधीश के दर्शन कर धन्य हुआ। मैं एक कथाकार हूं और किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मोरारी बापू पर हमला करने वाले पबुभा माणेक द्वारका के पूर्व विधायक हैं। वे 1990 से लेकर अब तक 7 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। दो दिन पहले ही उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी दस्तावेजों में गलत जानकारी देने के मामले में डिस्क्वालिफाई कर दिया है।


Comments