सांवेर उप चुनाव को लेकर इंदौर पाल समाज द्वारा प्रदेश के मंत्री,और चुनाव प्रभारी को ज्ञापन दिया

 



इंदौर। पाल समाज इंदौर व अखिल भारतीय पाल महासभा के नेतृत्व में पाल समाज के लोगों ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी व चुनाव प्रभारी सांवेर रमेश मेंदोला जी को एक ज्ञापन देकर है उनसे अनुरोध किया है की सांवेर विधानसभा में समाज के 20 हजार से ज्यादा लोग पाल,गारी, चौधरी,गडरिया,धनगर रहते हैं उसी के मद्देनजर समाज के लोगों चाहते हैं कि अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल जी की एक आम सभा सांवेर में हो जिससे भारतीय जनता पार्टी को सांवेर उपचुनाव में फायदा पहुंचेगा और हमारे समाज को लोगों को भी राजनीतिक लाभ लेने का अवसर प्रदान होगा ।


इंदौर पाल समाज के बहुत से लोग मोजूद थे जिनमे प्रमुख अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितेश पाल,जितेंद्र चौधरी, यशवंत चौधरी, मुकेश चौधरी,आनंद पाल, प्रीतम पाल, हनुमान पाल,बबली पाल, विजय पाल, भरत पाल, नीरज पाल, सूरज पाल, राजा पाल, वीरेंद्र पाल, प्रमोद पाल, राजेश पाल, रोहित पाल, अवदेश पाल, शुभम पाल, संतोष पाल, अमन पाल, राजू पाल,पंकज पाल, आकाश पाल, आशीष पाल,जगदीश पाल,आयुष पाल,अजय,दिनेश पाल व समाज के अन्य   लोग मोजूद थे।


Comments