उज्जैन । नानाखेड़ा बस स्टैंड में गुरुवार सुबह 6 बजे यहां खड़ी हुई 9 बसों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि आधा किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मोके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालां की आग इतनी अधिक फेल चुकी थी कि बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी।
लॉक डाउन के कारण नानाखेड़ा बस स्टैंड में कई बसे लंबे समय से खड़ी हुई थी। एक के बाद एक बस आग पकड़ती गई। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। दरअसल जिस जगह बसें खड़ी थी वहां से पुलिस थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है। एक साथ इतनी बसों में आग लगने का मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
घटना की जानकारी लगते ही एफएसएल अधिकारी व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू की । आरंभिक जांच में आग लगने का मामला संदिग्ध पाया गया है क्योंकि जिस समय आग लगी थी उस समय बारिश हो रही थी ।