इंदौर ।कारसदेव नगर मंदिर परिसर में राष्ट्रीय जनस्वामी न्यूज़ के संपादक और पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश पाल ने अपने जन्मदिन पर पौधारोपण कर समाज को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। दिनेश पाल ने पौधारोपण के दौरान छायादार, फलदार और औषधि वाले पौधें लगाए। शनिवार को कारसदेव नगर इंदौर निवासी दिनेश पाल ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर दिनेश पाल ने कालोनी के ही मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर दिनेश पाल ने बताया कि वह भविष्य में भी अपने जन्मदिन पर कालोनी और शहर में जहां भी स्थान मिलेगा, वहा पर पौधारोपण करेगे। पौधारोपण करने के साथ उनकी देखरेख करना उससे बड़ी जिम्मेदारी होती है। दिनेश पाल ने कहा कि आज पेड़ों की कटाई की जा रही। आक्सीजन की मात्रा कम हो रही है। जिससे आज पर्यावरण दूषित तो हो ही रहा है। इसके साथ भविष्य में दवाइयों की कमी आएगी। क्योंकि जब पेड़ और पौधें नहीं होंगे तो दवाइयां कहा से मिलेगी। पाल ने कहा है कि युवा वर्ग इस प्रकार के कार्य अपने जीवन में लेकर आए। शहर में रहने वाले युवक भी अपने विशेष दिन को चुने तथा पौधारोपण करने का नियम जीवन में बनाएं। उन्होंने ने बताया कि आने वाली पीढ़ी को जन्म देने से पहले उसके लिए आक्सीजन, दवा का प्रबंध और खुले वातावरण में जीवन जीने का शुद्ध वातावरण दे सके।
इंदौर , कारसदेव नगर मंदिर परिसर में पौधारोपण कर मनाया जन्मदिन , समाज को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया