इंदौर पाल समाज की मूसाखेड़ी स्थित धर्मशाला पर वृक्षारोपण का आयोजन


इंदौर । पाल समाज इंदौर द्वारा मुसाखेड़ी स्थिति धनगर पाल समाज की धर्मशाला के परिसर पर वृक्षारोपण किया गया । धर्मशाला के पास में करीब 30 वृक्षों को लगाया गया । समाज के अध्यक्ष जगदीश पाल जी ने वृक्षों के मानव जीवन मैं संबंधों को दर्शाते हुए बताया कि वृक्षों से हमें जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्राप्त होती है वही इन्हीं वृक्षों से विभिन्न प्रकार की औषधियां फल इत्यादि हमें प्राप्त होते हैं प्रकृति में वृक्षों की कमी से ही आज का वातावरण मानसून बिल्कुल गड़बड़ा गया है जिसमें वृक्षों को लगाना अति आवश्यक है इस दौरान मुख्य रूप से श्री महेंद्र हार्डिया जी विधायक,पार्षद श्री कमल यादव जी,सचिव श्री हुनमान पाल जी, राहुल पाल जी,विजय पाल जी,रमेश पाल जी,राजेन्द्र पाल जी, शिव कैलास पाल जी,अभिलाख पाल जी,राकेश पाल जी, मनीष पाल जी ,पाल समाज के अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित है।


Comments