देवास । सतवास में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और राजस्व की टीम के सामने ही एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसमे महिला झुलस गई। दरअसल गुरूवार को देवाल में एक महिला ने उस वक्त खुद को आग के हवाले करने की कोशिश की जब पुलिस प्रशासन एवं राजस्व की टीम कड़ी फसल में अतिक्रमण हटाने पहुंची।
नाराज किसान महिला ने अपना विरोध दर्ज करते हुए माचिस निकली और आत्मदाह की कोशिश की। जैसे तैसे आग को बुझाया गया। लेकिन तब तक महिला झुलस चुकी थी। महिला को बेहतर इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। महिला को बचाते समय प्रशासन की टीम को भी चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने गई राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित महिला के पति ने कहा कि अधिकारियों ने उसके खेत से जोड़ने वाली सड़क को काटने की कोशिश की है जिससे उसका परिवार परेशान था। वही कार्रवाई में पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर भी हमले की भी खबर है। पुलिस ने बाद में सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कुछ लोगों पर मामला दर्ज किया है