कानपुर देहात । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पिछले कई दिनों से लापता चल रहे बृजेश पाल की तलाश अब खत्म हो गई है, किडनैप हुए बृजेश का शव पुलिस को आज एक कुंए से मिला है।शव को पुलिस ने बृजेश पाल के दोस्त की निशानदेही पर बरामद किया है।
कानपुर देहात के भोगनीपुर से बृजेश पाल का शव मंगलवार को कान्हाखेड़ा के एक सूखे कुएं से बरामद हो गया। माना जा रहा है कि दोस्त ने ही उसे अगवा कर 20 लाख की फिरौती मांगी और हत्या कर दी। शव मिलने के बाद से बृजेश के पिता, भाई, मां व बहन बेहाल हैं। यह सभी सभी पुलिस पर लगातार लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं। इसका मानना है कि पुलिस की ही लापरवाही के कारण उनका बेटा मौत के मुंह में चला गया।