इंदौर। वर्षा की हलकी फुहारों के बीच हिन्दू सेना रक्षा दल इंदौर द्वारा डॉक्टर कॉलोनी 84 क्वार्टर में मां भुनेश्वरी मंदिर प्रांगण में पूरी देशभक्ति की भावनाओं के साथ 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । कार्यक्रम का शुभारम्भ परंपरागत तरीके से ध्वजारोहण और राष्ट्र गीत के साथ किया गया । इसके उपरान्त हिन्दू सेना रक्षा दल के प्रदेशअध्यक्ष मनीष संकट जी ,ने स्वंत्रता दिवस की बधाइयों के साथ अपना उद्गोषण आरम्भ किया ।उन्होंने कहा कि पुनः एक बार समय आ गया है कि हम देश के उन महान वीर सपूतों को श्रद्धा पूर्वक याद करें, जिन्होंने अंग्रेजी शासन से हमें आज़ाद कराने में महान योगदान दिया ।
इस अवसर पर हिन्दू सेना रक्षा दल के जिला प्रभारी संतोष यादव जी, जिला अध्यक्ष दीपक सिमोलिया जी,सागर जी , प्रमोद जी,मुकेश जी, अन्य साथीगण आदि मौजूद थे।