इंदौर में आज राखी, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी

इंदौर। सांसद शंकर लालवानी का बड़ा बयान- इंदौर में मांग की जा रही थी कि राखी के पहले बाजार खुले रखे जाए। इस पर मैंने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की और उन्‍होंने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में निर्णय लेने के लिए कहा। कमेटी में ये सहमति बनी की  रविवार को राखी, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी। सांसद ने कहा- कोरोना के खतरे को देखते हुए आपसे निवेदन है कि बाजार जाए तो शारीरिक दूरी का ध्‍यान रखें और मास्‍क जरूर पहनें।



Comments