इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी द्वारा पीएम मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ को लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। इंदौर में बीजेपी के नेताओं ने शनिवार रात डीआईजी से मुलाकात कर जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
डीआईजी से मुलाकात के दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला सहित कई नेता मौजूद थे। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने विधायक जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में भी कांग्रेस विधायक की सदस्यता समाप्त करने की मांग करेंगे।
बता दें कि जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ शनिवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने देश के हालात को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था। जीतू पटवारी द्वारा पोस्ट की गई फोटो में पीएम मोदी हाथ में कटोरा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।