लोक माता अहिल्याबाई के अपमान से समाज के लोगों में फूटा गुस्सा,

 


 



नई दिल्ली। एकता कपूर द्वारा निर्मित एक और वेब सीरीज विवाद का विषय बन गई है। इस बार एकता कपूर पर भारतीय इतिहास की नायिका अहिल्याबाई होल्कर को अपमानित करने का आरोप है। लोगों की नाराजगी ‘वर्जिन भास्कर’ (Virgin Bhasskar) नाम की वेब सीरीज में अहिल्याबाई होल्कर के नाम का गलत इस्तेमाल किए जाने को लेकर है। इसका निर्माण एकता कपूर का ‘ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म्स’ ने किया है।


 


ओटीटी ऐप के ‘ZEE5’ पर एक वेब सीरीज ‘वर्जिन भास्कर’ में ‘अहिल्यादेवी बालिका छात्रावास’ के नाम से एक ऐसे छात्रावास को दिखाया गया है, जहाँ सेक्स स्कैंडल होते हैं। यह वेब सीरीज यौन संबंधों के बारे में है। सर्व समाज के लोगों ने आपत्ति जताई है कि इस तरह की फिल्मों में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर के नाम का उल्लेख करना उनके प्रति दुर्भावना को दर्शाता है।


 


अहिल्याबाई होल्कर के वंशज श्रीमंत भूषण सिंह राजे होल्कर ने पत्र के माध्यम से इसका विरोध किया है और इस गलती के लिए माफी की माँग की है।



भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर विकास माहात्मे ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा हुआ एक पत्र ट्विटर पर साझा करते हुए ‘वर्जिन भास्कर’ में अहिल्याबाई होल्कर के नाम के अपमान का जिक्र कर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है।



पाल गड़रिया समाज सेवा संस्थान इंदौर के अध्यक्ष दिनेश पाल ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा शिकायत पत्र में लिखा है कि अहिल्याबाई होल्कर के नाम के गलत इस्तेमाल से गड़रिया/धनगर समाज के साथ ही पुण्यश्लोक अहिल्याबाई को मानने वाले सभी अनुयायियों को चोट पहुँची है। उन्होंने इस संबंध में तुरंत कार्रवाई की माँग की है।



 


दरअसल इस वेब सीरीज के एक हिस्से में एक महिला छात्रावास का दृश्य दिखाया गया है, जिसका नाम माता ‘अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास’ रखा गया है। यह वेब सीरीज इस महिला छात्रावास में चल रहे सेक्स सैंडल को दिखाती है। इसी कारण लोगों की नाराजगी इस हॉस्टल को दिए गए नाम पर है।


Comments