पूर्व मंत्री जीतू पटवारी - ‘यह सरकार 42 दिन की, सिलावट 8 दिन के मंत्री, पुलिस-प्रशासन समझे ले

इंदौर।सांवेर में प्रेमचंद गुड्‌डू के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटने और भीड़ जमा करने के मामले में पुलिस कार्रवाई का कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। गुस्साए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बोले- एक राष्ट्रपति की श्रद्धांजलि सभा करने पर केस दर्ज कराया गया। पटवारी ने कहा- मैं पुलिस-प्रशासन को चेताना चाहता हूं कि समय बदलने वाला है। यह सरकार 42 दिन की और है। सिलावट 8 दिन के और मंत्री बचे हैं। जिस-जिस अधिकारी कर्मचारी ने अपना दायित्व का सही तरीके से नहीं निभाया। भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया, वे याद रखें, मैं तो थोड़ा सरल आदमी हूं, लेकिन प्रेमचंद गुड्‌डू की चक्की बहुत बारीक आटा पीसती है। यह बात याद रखना, आगे से यह गलती ना हो। 




Comments