इंदौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर में राजपूताना संघ द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान मनोहर रघुवंशी नामक व्यक्ति ने आरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी। इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मनोहर रघुवंशी को फौरन सुरक्षाकर्मी बाहर लेकर चले गए। मनोहर ने आरोप लगाया कि उसे बाथरूम में बंद कर दिया गया था। इसके बाद सीएम ने मंच से अपना भाषण दिया और वहां से चले गए। सीएम ने यह भी कहा कि उनका यहां आने का कोई कार्यक्रम नहीं था। उन्हें कई जगह जाना है, लेकिन बुलावे पर चले गए। वहीं, आरक्षण का विरोध कर रहे मनोहर रघुवंशी ने कहा कि जब उपचुनाव हैं, तो सीएम को हमारे वोटों की चिंता सता रही है।
कार्यक्रम में सांवेर से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री ऊषा ठाकुर, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला सहित इंदौर के कई नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाया...
आरक्षण का विरोध कर रहे मनोहर रघुवंशी ने कहा कि जब 2018 में चुनाव थे, तब शिवराज सिंह ने कहा था कि उन्हें सामान्य वर्ग का वोट नहीं चाहिए। अब उप चुनाव में हमारे ही मंच पर आकर भाषण दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद ही सपाक्स पार्टी अस्तित्व में आई थी।मनोहर रघुवंशी ने खुले शब्दों में कहा कि सीएम को अब चुनाव हारने का डर सता रहा है।रघुवंशी ने आरोप लगाया कि उसके साथ पुलिसकर्मियों ने झूमाझटकी की। इस बीच राजपूताना संघ की सरला सोलंकी ने भी आरक्षण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि पढ़ने-लिखने के बावजूद उनके बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही हैं। उन्होंने सीएम से जातिगत आरक्षण खत्म करने की मांग की। सोलंकी ने कहा कि जिस दिन आरक्षण खत्म होगा, उस दिन रामराज्य आएगा।