बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी और पिछले कुछ द‍िनों में खुद के संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की। नड्डा ने यह भी कहा कि उनकी तबीयत ठीक है और होम आइसोलेशन के तहत सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन भी कर रहे हैं। इससे पहले भाजपा के कई अन्य नेता भी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाल ही में पश्चिम बंगाल  के दौरे पर गए थे।उन्होंने वहां चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उनके काफिले पर हुए हमले की घटना ने काफी तूल पकड़ लिया है।इससे पहले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
Comments