इंदौर पाल समाज द्वारा नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया
इंदौर। पाल युवा महासंघ इन्दौर के  नेतृत्व में आई माता मंदिर प्रजापत नगर में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमे समाज की विभिन्न गतिविधि के साथ आने वाले पार्षद के चुनाव में समाज के सक्रिय राजनीती समाजजन के लिये पार्षद का टिकीट माँगने पर जोर दिया व समाज द्वारा तन,मन,धन से मदद करने का प्रस्ताव पास किया। इन्दौर श्री पाल क्षत्रिय धनगर समाज शैक्षणिक व पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष मन्नुराम पाल,केलाश पाल,ओमप्रकाश पाल,राजेंद्र पाप्पे पाल,श्रीमति तेज्कुमारी पाल,गंगादेवी पाल,शोभा पाल,अर्चना पाल,सीता पाल, गरीबदास पाल,दिपक पाल,अमर सिंह पाल,हरीराम पाल,बरत लाल पाल,न्नना पाल,धर्मेंद्र पाल,रमेश पाल,दशरथ पाल,मूलचंद पाल,जय सिंह पाल,मोहन पाल,भरत पाल,राजू पाल,रामबहोरे पाल,रामचरन पाल,बब्लू पाल,दयाचंद पाल,विक्रम पाल,बालचंद पाल ,नरेश पाल,गुड्डू पाल,विनोद पाल,प्रीतम पाल,दिनेश पाल(पत्रकार),राजेश पाल,रोहित पाल,देवाशीष पाल,हरी बाबा पाल,देशराज पाल,अंकित पाल,दिलीप पाल,युवराज पाल,रामदास पाल,मलखान पाल,पंकज पाल,हर्ष पाल,शिवम पाल,यश पाल,मयंक पाल ,बबुलाल पाल,नवीन पाल,खेमचंद पाल,राजेन्द पाल,विजय पाल,प्रेमलाल पाल,व भारी संख्या में समाजजन उपस्थित थे । समाजजनों का स्वागत व आभार पाल युवा महासंघ इन्दौर के अध्यक्ष सुनील पाल ने माना ।

Comments