आदर्श पाल समाज का छठा स्थापना दिवस मुंबई में हुआ संपन्न
मुंबई। आदर्श पाल समाज द्वारा आयोजित छठा स्थापना दिवस समारोह भांडुप मुंबई तुलसेत पाडा इंस्पायर ऐकडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम आसरे पाल, श्री हीरालाल पाल, श्री राजनाथ पाल, श्री करन पाल, श्री किसन पाल, श्री ओमप्रकाश पाल, श्री दिनानाथ पाल, एडवोकेट श्री अनुप पाल, श्री संतोष पाल, श्री विनोद पाल, श्री सुनील पाल, श्री लल्लन पाल, श्री अजय पाल (पप्पू), श्री लालजी पाल, श्री अखिलेश पाल, श्री मनीष पाल, श्री मनोज पाल, श्रीमती डाॅ सुशीला संजय पाल, श्रीमती छाया विशंभर पाल, श्री अवधेश रामराज पाल इन सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ज्ञानेश्वर परदेशी,थाने  (अध्यक्ष उत्तर महाराष्ट्र धनगर महासंघ) उनके साथ आए हुए माननीय संदीप पढारे, माननीय गणेश गडरी और माननीय रमेश कुरबास(उल्हासनगर) सभी लोगों ने आकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.. सभी लोगों ने आदर्श पाल समाज के कार्यों की सराहना की और पारदर्शिता को सराहा और समाज में एकता  कायम करने और एक मंच पर आने के लिए हर संभव सभी लोग कोशिश करेंगे और भविष्य में आदर्श पाल समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे ।
श्री राजनाथ जी (राष्ट्रीय संयोजक) ने बहुत ही कुशलता से कार्यक्रम का संचालन किया।
अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम आसरे पाल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।
Comments